Loharu MLA Son Wedding: वैसे तो आपने कई बड़ी ऐसी शादियां देखी होंगी जिसमे करोड़ों खर्च किए गए हों. लेकिन आज हम आपसे जिस शादी का जिक्र करने जा रहे हैं. शायद ही आपने ऐसी शादी कभी देखी होगी. दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी इस समय चर्चाओं में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहारू में 30 अक्टूबर को एक भोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में विधानसभा क्षेत्र के 150 गांवों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. यानी पूरे परिवार को भोज में आमंत्रित किया गया है.
इंग्लैंड में पली-बढ़ी है बहू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहारू मंडी में 5 एकड़ में पंडाल बनाया गया है. 80,000 से 90,000 लोगों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया जाएगा.वहीं शादी की बाकी रस्में 1 नवंबर को गुरुग्राम में होंगी. दरअसल, विधायक के बेटे योगेश फरटिया एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं. उनकी सगाई जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना से तय हुई है. तमन्ना ने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है. वहीँ अब वो पिता के बिजनेस में हाथ बटाती है.
शादी की रस्मों का हुआ आगाज
योगेश और तमन्ना अपने-अपने पारिवारिक व्यवसाय संभाल रहे हैं. जींद निवासी, लक्ष्य डेयरी और लक्ष्य फ़ूड इंडिया लिमिटेड के निदेशक बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना ने इंग्लैंड में अपनी शिक्षा पूरी की. वर्तमान में, भारत लौटने के बाद, वह अपने पारिवारिक व्यवसाय में हाथ बँटा रही हैं. तमन्ना लक्ष्य स्वीट्स और लक्ष्य होटल का प्रबंधन करती हैं. बलजीत सिंह रेढू के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं, जिनमें तमन्ना छोटी हैं. उनके बड़े भाई का नाम अंकित रेढू है. इस बीच, विधायक राजबीर फरटिया के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं, जिनमें योगेश सबसे बड़े हैं और उनकी छोटी बहन की शादी हो चुकी है. योगेश ने सड़क निर्माण का कोर्स पूरा किया है और अब धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का प्रबंधन करते हैं.
दिल्ली में बारिश कब होगी? IMD का आ गया ताजा अपडेट, क्या प्रदूषण से भी मिलेगी राहत