Home > खेल > Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record

Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record

ICC Rankings: 38 साल के रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ में 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उन्होंने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच जो कि सिडनी में खेला गया था, उसमे दमदार शतक जड़ा था और अब उसी का ईनाम रोहित शर्मा को मिला है.

By: Pradeep Kumar | Published: October 29, 2025 10:48:00 PM IST



Rohit Sharma ICC Number-1 ODI Batter: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली बार दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित ने ताज़ा रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है और उन्होंने भारत के ODI कप्तान शुभमन गिल से उनकी बादशाहत छीन ली है. रोहित ने मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 वनडे बैटर का तमगा हासिल कर लिया है. 38 साल के रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ में 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उन्होंने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच जो कि सिडनी में खेला गया था, उसमे दमदार शतक जड़ा था.

Rohit Sharma ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

38 साल और 182 दिन की उम्र में रोहित आईसीसी मेंस वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Rankings) में पहला स्थान हासिल करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं और अपने करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित अब भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 38 साल की उम्र के बाद इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने वाले वह एकलौते बल्लेबाज हैं. सचिन ने ये उपलब्धि साल 2011 में टेस्ट फॉर्मेट में अपने नाम की थी.

रोहित ने गिल को छोड़ा पीछे

भारत को 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma ICC Rankings), सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और गिल के बाद दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. उन्होंने भारत के नए कप्तान शुभमन गिल को पछाड़ दिया. गिल अब पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में वह 10, 9 और 24 रन ही बना सके थे.   

रोहित ने बनाए 500 से ज़्यादा रन

रोहित शर्मा ने साल 2025 में अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 11 पारियों में उन्होंने 50.40 की बेहतरीन औसत से 504 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उनकी पारी ने क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर से हिटमैन का वही पुराना अंदाज़ दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- Sarfaraz Khan Test Team Selection: सरफराज खान के बचाव में उतरे शशि थरूर, BCCI चयनकर्ताओं पर किया करारा वार

दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर

रोहित के बाद दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर ने भी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों की 10 पारियों में 496 रन बनाए है. उनका औसत 49.60 रहा है. उनकी लगातार फॉर्म ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: छठ पूजा पर फूट पड़ा माँ का दर्द… सूर्या की माँ ने श्रेयस की सलामती के लिए उठाए हाथ, वीडियो देखकर आपकी आँखें भी…

Advertisement