Honk More Wait More: क्या आप भी ज्यादा देर तक बजाते हैं हॉर्न? तो यह खबर आपके के लिए है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब हॉर्न बजाने वाले ज़रा सावधान हो जाएं. दरअसल, मुंबई पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की शरुआत की है, जिसका नाम है “Honk More, Wait More” (ज़्यादा हॉर्न बजाओ, ज़्यादा इंतज़ार करो). इस पहल का सीधा मतलब है कि अगर आप ट्रैफिक सिग्नल पर बार-बार हॉर्न बजाते हैं, तो आपको सिग्नल पर और ज़्यादा देर तक इंतज़ार करना पड़ सकता है.
आखिर कैसे काम करता है यह पहल?
इस पहल में सबसे पहले ट्रैफिक सिग्नल पर पर ध्वनि सेंसर लगाए जाते हैं. अगर हॉर्न की आवाज़ एक निश्चित डेसिबल स्तर से ऊपर जाती है, मतलब अगर कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक हॉर्न बजाता है तो, यह सेंसर लाल बत्ती की अवधि को तेज़ी से बढ़ा देता है. इसके साथ ही हॉर्न बजाने वाले यात्रियों की यात्रा भी धीमी पड़ सकती है और इस कारण यात्रियों का समय भी पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है.
क्या है इस पहल का मुख्य उद्देश्य?
इस ऐतिहासिक कदम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ध्वनि प्रदूषण यानी (Noise Pollution) को काबू करना है और इसके साथ ही ड्राइवरों को धैर्य रखने के बारे में प्रेरित भी करना है. इस पहल के ज़रिए लगातार और हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ तुरंत बड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस शानदार पहल से लोगों में एक तरह का व्यवहार परिवर्तन लाने में भी मददगार साबित हो सकता है.
पहल पर क्या कहती है मुंबई पुलिस?
इस पहल पर मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉर्न बजाने की आदत ट्रैफिक को तेज़ी से निकालने में मदद नहीं करती, बल्कि यह केवल तनाव बढ़ाने का जयादा से ज्यादा काम करती है. साथ ही पुलिस ने आगे कहा कि ‘Honk More, Wait More’ एक ऐसी पहल है जो चालकों को तुरंत जुर्माना लगाने के बजाय एक अलग ही तरह का सजा देती है. पुलिस को यह भी उम्मीद है कि लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा.
पहल से शहर की सड़कें हो सकती है शांत
यह सोचने वाली बात है कि इस पहले से शहर की सड़कों का शोर शांत वातावरण में बदल सकता है. यह अभियान ने सिर्फ ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा, बल्कि यह भी सिखाएगा कि सड़क पर अनुशासन का कैसे पालन करना चाहिए.