Home > नेशनल > BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कह दी ऐसी बात; विरोधियों में मच जाएगी खलबली! ‘उनका कसूर सिर्फ…’

BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कह दी ऐसी बात; विरोधियों में मच जाएगी खलबली! ‘उनका कसूर सिर्फ…’

Brij Bhushan Sharan Singh On Asaduddin Owaisi: बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी सीधी बात करने वालों में से हैं. उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वह मुसलमान हैं.

By: Hasnain Alam | Last Updated: November 19, 2025 2:46:57 PM IST



Brij Bhushan Sharan Singh On Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी हमेशा अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं. इसी तरह बीजेपी नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच अब बृजभूषण शरण सिंह का ओवैसी को लेकर दिया गया एक बयान चर्चा का विषय बन गया है.

बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी सीधी बात करने वालों में से हैं. उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वह मुसलमान हैं. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण शरण सिंह से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की बिहार में पांच सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं.

ओवैसी सीधी बात करते हैं- बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी नेता ने कहा, “ओवैसी सीधे तरीके से चुनाव लड़े हैं. उन्होंने दोनों पार्टियों, बीजेपी और आरजेडी की आलोचना की थी. ऐसा करने पर उन्हें कामयाबी मिली है. मुझे इस बात की खुशी है कि ओवैसी सीधी बात करते हैं. अगर वह चुनाव जीत गए तो लोग कहते हैं कि वह बीजेपी की बी टीम हैं. मायावती को भी लोग बी टीम बता सकते हैं.”

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी खानदानी नेता हैं. उनका गुनाह केवल इतना है कि वह मुसलमान हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. 

बृजभूषण शरण सिंह ने ओवैसी पर पहले दिया था यह बयान

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब बृजभूषण शरण सिंह ने ओवैसी को लेकर कोई बयान दिया हो. उन्होंने इससे पहले कहा था, “मैं गारंटी लेता हूं कि ओवैसी के बाबा के पिताजी का नाम तुलसीराम दास था. मैं उनको गारंटी से कहता हूं कि वो हिंदू थे. आप भी चले जाइए पढ़ लीजिए.”

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, उनमें से पांच सीटों पर जीत हासिल की, इनमें जोकिहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी सीटें शामिल हैं. ये सभी पांच सीटें मुस्लिम बहुत सीमांचल इलाके में आती हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं.

Advertisement