Vladimir Putin: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने रूस के नोवगोरोड प्रांत में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमला करने की कोशिश की. लावरोव ने इसे लापरवाह और स्टेट टेरेरिज्म करार दिया है. उन्होंने कि कहा कि इसका असर शांति वार्ता पर भी पड़ेगा. लावरोव के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने लंबी दूरी के 91 ड्रोन हमले किए है.
Delhi Weather Live Update: दिल्ली में अभी और बढ़ेगा प्रदूषण! जानें- कब है बारिश का अनुमान? मौसम विभाग का अलर्ट
लावरोव ने कहा कि यह हमला संभावित यूक्रेनी शांति समझौते पर चल रही बातचीत के दौरान हुआ है. उन्होंने कहा कि रूस बातचीत में शामिल रहेगा लेकिन अपनी स्थिति पर फिर से विचार करेगा. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी आरोपों को झूठ बताया है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस अपनी ही सरकारी इमारतों पर हमले को सही ठहराने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है.
Bharatmala Project: भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला! ED ने की कार्रवाई, जानें- क्या है 31 राज्यों में चलने वाली यह परियोजना?
रूस जवाबी कार्रवाई करेगा
यह साफ नहीं है कि हमले के समय पुतिन अपने घर पर थे या नहीं लावरोव ने कहा कि रूस हमले का जवाब देगा और बिना किसी देरी के कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि रूस ने जवाबी हमलों के लिए टारगेट पहले ही तय कर लिए है.

