Home > विदेश > VIDEO: कार हिली, गोलियां चलीं…ट्रंप के एजेंट ने 3 फायर में महिला को उतारा मौत के घाट, अमेरिका में बवाल!

VIDEO: कार हिली, गोलियां चलीं…ट्रंप के एजेंट ने 3 फायर में महिला को उतारा मौत के घाट, अमेरिका में बवाल!

United States News: अमेरिका में इमिग्रेशन कार्रवाई के बीच सड़कों पर बवाल मच गया है. ICE एजेंट ने कार में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

By: Preeti Rajput | Last Updated: January 8, 2026 12:09:57 PM IST



United States News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवान देश से बाहर ही नहीं बल्कि देश के भीतर अंदर भी बेखौफ गोली चला रहे हैं. अमेरिका में कौन किस तरह से कानूनी रुप से रह है कि नहीं. यह मैनेस करने वाली यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने जांच अभियान के दौरान दक्षिण मिनियापोलिस में एक 37 साल की महिला को गोली मार दी. जिससे महिला की मौत हो गई हैं. इस घटना के बाद फेडरल अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के बड़े विवाद ने जन्म ले लिया है

अमेरिका में विरोध जारी 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा किमहिला ने गाड़ी अधिकारियों पर चढ़ाने की कोशिश की थी. जिसके बाद एजेंट ने खुद को बचाने के लिए (सेल्फ डिफेंस) के लिए गोली चलाई. हालांकि स्थानीय नेताओं ने वीडियो फुटेज के आधार पर इस सफाई को खारिज कर दिया गया है और जांच की मांग की गई है.

मिनियापोलिस पुलिस ने दी घटना की जानकारी 

7 जनवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ईस्ट 34वीं स्ट्रीट और पोर्टलैंड एवेन्यू के गोलीबारी शुरू हुई. मारी गई महिला की पहचान रेनी निकोल गुड के रूप में हुई है.  मिनियापोलिस पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके सिर पर गोली लगी थी. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया है. FOX 9 को दिए बयान में ICE ने कहा कि अधिकारी जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी एक टारगेटेड अभियान चला रहे थे. जब प्रदर्शकारियों ने उन्हें रोक दिया. बयान में कहा गया, “इन हिंसक दंगाइयों में से एक ने हमारे कानून प्रवर्तन अधिकारियों को जान से मारने कोशिश की. उसने उन्हें कुचलना चाहा, यह घरेलू आतंकवाद का एक काम है.” 



घटना का वीडियो आया सामने 

सामने आए फुटेज में दिखाया गया है कि कि ICE एजेंट मिनियापोलिस में एक U.S. नागरिक को गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में ले रहे हैं. और जब वह गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश करती है, तो उसे गोली मार देते हैं. उसने कभी भी किसी एजेंट की तरफ गाड़ी नहीं चलाई. एजेंटों ने उसे जबरदस्ती उसकी कार से बाहर निकालने की कोशिश की, जबकि वह ट्रैफिक जाम नहीं कर रही थी, बल्कि, वह दूसरी गाड़ियों को निकलने दे रही थी. जब वह उनसे बचने के लिए पीछे हटी, तो उसने अपने पहिए अपने सामने वाले एजेंट से दूसरी तरफ घुमा लिए. फिर एक एजेंट अपनी बंदूक निकालकर उसकी कार के सामने झुक गया. जब वह आगे बढ़ने की कोशिश करती है, तो वह बर्फ पर फिसलने लगता है, शायद इसी वजह से पहली गोली चली.

एक नहीं लगातर चलाई गई तीन गोलियां

पहली गोली: तब चली जब उसके पैर कार के किनारे थे, और वह बर्फ पर फिसल रहा था.

दूसरी गोली: तब चली जब कार उसके पास कहीं नहीं थी.

आखिरी गोली: तब चली जब वह पहले ही गाड़ी चलाकर जा रही थी.

उसने कभी किसी को मारने की कोशिश नहीं की. वह पूरे समय उनसे दूर जा रही थी. उन्होंने उसे गोली मारी क्योंकि वह गैर-कानूनी हिरासत से भागने की कोशिश कर रही थी और यह पहली बार नहीं है जब ICE ने सिर्फ़ गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश करने वाले किसी व्यक्ति पर जानलेवा बल का इस्तेमाल किया है. यह बस पहली बार है जब हमारे पास वीडियो सबूत है.

Advertisement