Categories: विदेश

Nepal Protests Update : नेपाल में हालात हुए और भी ज्यादा खराब, 18 पहुंचा मौत का आंकड़ा…सेना ने संभाला मोर्चा

Nepal Protests Update : नेपाल में सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए काठमांडू में सेना तैनात करनी पड़ी।

Published by Shubahm Srivastava

Nepal Protests Update : सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इसके बाद अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए काठमांडू में सेना तैनात करनी पड़ी।

जनरेशन जेड के बैनर तले स्कूली छात्रों समेत हजारों युवा काठमांडू के मध्य में स्थित संसद भवन के सामने एकत्र हुए और प्रतिबंध को तत्काल हटाने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत – नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज के विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत और 250 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए तो प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलानी पड़ीं।

Related Post

कई इलाकों में कर्फ्यू

वहीं नेपाल सरकार ने काठमांडू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवासों के आसपास सेना तैनात कर दी गई है, ताकि प्रदर्शनकारी उनके आवासों में न घुस सकें। संसद भवन के पास 10 से 15 हज़ार प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। केंद्रीय सचिवालय के पास भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। काठमांडू के मुख्य ज़िला अधिकारी ने बताया कि अगर हालात बिगड़ते हैं, तो सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को रबर की गोलियां चलाने की अनुमति दी गई है।

इस वजह से भड़की हिंसा!

प्रदर्शनकारी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। विराटनगर, भरतपुर और पोखरा में भी विरोध प्रदर्शन हुए। प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, रेडिट और एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। युवाओं का कहना है कि प्रतिबंध से पढ़ाई और कारोबार प्रभावित होगा।

नेपाल सरकार ने Gen-Z पर चलवाई गोली? 9 प्रदर्शनकारियों की मौत, 100 से ज़्यादा घायल

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026