Home > विदेश > देखते ही देखते मुसलमानों के खून से सन गया आटा, नेतन्याहू की सेना ने क्रूरता की हदें की पार, मंजर देख कांप गए लोग

देखते ही देखते मुसलमानों के खून से सन गया आटा, नेतन्याहू की सेना ने क्रूरता की हदें की पार, मंजर देख कांप गए लोग

इजरायल ने गुरुवार को भी मध्य गाजा पर बम बरसाए जिसमे खाने के कतार में खड़े 18 लोगों की मौत हो गई।

By: Divyanshi Singh | Published: June 27, 2025 9:57:21 AM IST



Israel Gaza War:ईरान और इजरायल के सीजफायर के बाद अब इजरायल एक बार फिर गाजा को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गाजा में एक बार इजरायल बम बरसा रहा है। गाजा में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इजरायल ने गुरुवार को भी मध्य गाजा पर बम बरसाए जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जानकारी गाजा के एक अस्पताल के अधिकारियों ने दी है।हमले के बाद से गाजा में अफरा-तफरी मच गई है। लोग खुद को बचाने के लिए भागने लगे।

आटा ले जा रहे लोगों पर इजराइल ने किया हमला

हमला उस समय किया गया जब लोगों की भीड़ फिलिस्तीनी पुलिस से आटे की बोरी ले रही थी, जिसे राहत सामग्री लूटने वाले गिरोहों से जब्त किया गया था। करीब ढाई महीने तक गाजा में सभी खाद्य सहायता को रोकने के बाद इजराइल ने मई के मध्य से थोड़ी मात्रा में आपूर्ति की अनुमति दी है। सहायता सामग्री ले जा रहे ट्रकों को लूटने वाले हथियारबंद गिरोहों की वजह से संयुक्त राष्ट्र द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण बाधित हुआ है। 

अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा और इजरायल के बीच इस युद्ध में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल का दावा है कि उसने हजारों आतंकियों को मार गिराया है।

हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध

7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 251 अन्य को बंधक बना लिया। इस घटना के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर कहर बरपा रहा है।

Advertisement