Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखने के बाद हम भावुक हो जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते, वहीँ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप खुदको हंसने से रोक ही नहीं पाएंगे। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में कई बाइक सवार सड़क पर आराम से बाइक चला रहे थे। इसी दौरान अचानक एक मोड़ से बुलेट पर सवार तीन हुड़दंगाई बुलेट को हवाई जहाज बना देते हैं। इस दौरान 3 युवक बिना हेलमेट और बिना किसी सेफ्टी के रफ़्तार बड़ा देते हैं।
गाय ने निकाली हेकड़ी
इस दौरान तीनों बहादुर सीधा गाय से टकरा जाते हैं। जैसे ही ये तीनों स्टंटमैन बुलट पर सवार होकर मेन रोड पर आते हैं, उनकी बाइक एक गाय से टकरा जाती है। अगले ही पल तीनों सड़क पर धड़ाम से गिरते हैं, मानो बाइक नहीं बल्कि झूला टूटा हो। सबसे मजेदार बात यह है कि पीछे चल रहा एक बाइक सवार इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है।
गिरने के बाद भी नहीं गई अकड़
वहीँ इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों जमीन पर लोटते हुए गिर पड़े। लेकिन वे गिरे क्यों? गिरने के बाद उठना और अकड़ दिखाना भी एक कला है। गिरने के बाद तीनों ऐसे उठते हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो। उनके चेहरे पर ‘हम ठीक हैं’ का नकली आत्मविश्वास, मानो वे कह रहे हों ‘हम गाय से नहीं टकराए, बल्कि टाइमिंग से टकराए हैं!’ यह रिएक्शन देखकर नेटिज़न्स के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया।

