Home > वायरल > ऐसे नाचता था Rehman Dakait, रील नहीं रियल Video हो रहा वायरल; Akshaye Khanna से कितना अलग

ऐसे नाचता था Rehman Dakait, रील नहीं रियल Video हो रहा वायरल; Akshaye Khanna से कितना अलग

Rehman Dakait Dance Video: आदित्य धर की धुरंधर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन इस फिल्म में सबसे ज्यादा वायरल होने वाला सीन जो है वो है रेहमान डकैत का डांस. दरअसल, रेहमान डकैत का किरदार अक्षय खन्ना निभाते हुए दिख रहे हैं, इस किरदार में वो काफी डरावने भी लग रहे हैं.

By: Heena Khan | Last Updated: December 10, 2025 11:58:12 AM IST



Rehman Dakait Dance Video: आदित्य धर की धुरंधर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन इस फिल्म में सबसे ज्यादा वायरल होने वाला सीन जो है वो है रेहमान डकैत का डांस. दरअसल, रेहमान डकैत का किरदार अक्षय खन्ना निभाते हुए दिख रहे हैं, इस किरदार में वो काफी डरावने भी लग रहे हैं. लेकिन इस ही किरदार ने फैंस का दिल छू लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म, जो पाकिस्तान के गैंग-ग्रस्त अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक सेमी-फिक्शनल स्पाई थ्रिलर है, असल घटनाओं से काफी प्रेरित है.

रेहमान डकैत का रियल डांस वीडियो 

दरअसल, धुरंधर में अक्षय खन्ना की एंट्री वायरल बहरीनी ट्रैक FA9LA से होती है, जिसे रैपर हुसाम असीम (फ्लिपरैची) ने गाया है, जिसकी तुलना अब कई फैंस एनिमल फिल्म के “जमाल कुडू” से कर रहे हैं. यह खलीजी-स्टाइल रैप गाना रहमान डकैत के पहले सीन के दौरान बजता है, और अक्षय ने एक मिनिमल डांस स्टाइल दिखाया है जो फिल्म के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक बन गया है. वहीँ अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी और का नहीं ब्लकि रेहमान डकैत के डांस है. रेहमान डकैत का डांस देखने के बाद X पर एक यूज़र ने कमेंट किया, “ओरिजिनल वाला तो भिखारी ही लग रहा है.”

लियारी: हिंसा की जन्मभूमि

रहमान की कहानी को समझने के लिए, धुरंधर दर्शकों को कराची के पास एक बदनाम शहर लियारी में ले जाते हैं. लगभग 60 सालों तक, लियारी कथित तौर पर लूटपाट, ड्रग्स तस्करी, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग में शामिल गैंग्स के लिए एक युद्ध का मैदान था. X पर एक वायरल पोस्ट के अनुसार, लगभग चार लाख की आबादी वाला यह इलाका अपनी अत्यधिक हिंसा के कारण अक्सर द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वाशिंगटन पोस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय अखबारों में सुर्खियों में रहता था.

नूंह में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई! हमला कर साइबर ठग को करवाया आजाद, 4 जवान हुए घायल

Advertisement