Home > वीडियो > Viral Video: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लड़के ने किया जबरदस्त डांस, लड़की को घुमाया लट्टू की तरह!

Viral Video: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लड़के ने किया जबरदस्त डांस, लड़की को घुमाया लट्टू की तरह!

Viral Dance Video: गर्लफ्रेंड के परिवार को प्रभावित करने के लिए एक युवक ने 'Bailando por un Sueño' से प्रेरित होकर शानदार डांस किया, उसके बेहतरीन स्टेप्स और अपनी पार्टनर को लट्टू की तरह घुमाने के अंदाज ने महफिल लूट ली.

By: Sumaira Khan | Published: December 21, 2025 11:53:16 AM IST

Viral Dance Video: एक पारिवारिक पार्टी में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने और उसके परिवार के सामने अपनी छाप छोड़ने के लिए धमाकेदार डांस किया, उसने अपनी पार्टनर को डांस फ्लोर पर किसी लट्टू की तरह घुमाकर सभी को हैरत में डाल दिया.

इस डांस के दौरान युवक का आत्मविश्वास और उसके मूव्स ‘बैलैंडो पोर अन स्यूएन्जो’ जैसे बड़े शो की याद दिला रहे थे, वहां मौजूद सभी मेहमानों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement