Home > वीडियो > Viral Video: मेरा सिर इतना बड़ा है कि हेलमेट फिट नहीं आता…अंकल का जवाब सुनकर ट्रैफिक पुलिस भी हंस पड़ी

Viral Video: मेरा सिर इतना बड़ा है कि हेलमेट फिट नहीं आता…अंकल का जवाब सुनकर ट्रैफिक पुलिस भी हंस पड़ी

Viral Video: रोज की तरह सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी.तभी ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर आ रहे एक अंकल को रोक लिया और नियमों के मुताबिक पूछा-आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?

By: Nandani shukla | Last Updated: December 15, 2025 12:55:08 PM IST

Viral Video: रोज की तरह सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी.तभी ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर आ रहे एक अंकल को रोक लिया और नियमों के मुताबिक पूछा-आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?

इस पर अंकल ने बड़ी सादगी और मासूमियत से जबाव दिया. साहब, “मेरा सिर इतना बड़ा है कि कोई भी हेलमेट मुझे फिट ही नहीं आता”. अंकल सुरक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन इस छोटी से वाकये ने पूरा माहौल को हंसी से भर दिया और यह पल सबके लिया यादगार 
बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement