Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Video: रेलयात्रियों के बीच चौंकाने (Rail Yatari) वाला वाकया सामने आया जब चोरों ने एक तरीका अपनाकर यात्रियों के फोन चोरी कर लिए. वीडियो में आप देख सकते है कि चलते ट्रेन से एक लड़के ने यात्री के हाथों पर डंडा मारकर फोन गिर दिया. बता दें कि यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हो गए और कहा कि “क्या-क्या तरीके निकालते हैं!”

