Home > वीडियो > Viral Video: ट्रेन रुकी, बेटी दौड़ी…पिता को देखते ही लड़की ने लगाया गले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: ट्रेन रुकी, बेटी दौड़ी…पिता को देखते ही लड़की ने लगाया गले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: नोएडा की एक महिला का इमोशनल वीडियो,जिसमें वह देर रात ट्रेन रुकने पर अपने पिता से मिली, ऑनलाइन हज़ारों लोगों तक पहुंच गया है. महिला, जिसका नाम गरिमा लूथरा है.

By: Nandani shukla | Published: December 8, 2025 6:22:37 PM IST

Viral Video: नोएडा की एक महिला का इमोशनल वीडियो,जिसमें वह देर रात ट्रेन रुकने पर अपने पिता से मिली, ऑनलाइन हज़ारों लोगों तक पहुंच गया है. महिला, जिसका नाम गरिमा लूथरा है, ने दिल्ली से उदयपुर जाते समय इंस्टाग्राम पर यह क्लिप शेयर की. वीडियो में वह बता रही है कि जब उसे पता चला कि ट्रेन उसके होमटाउन स्टेशन पर सिर्फ़ दो मिनट के लिए रुकेगी,तो उसे कैसा लगा, जहाँ उसके पिता उससे स्नैक्स लेकर मिलने वाले थे.

क्लिप में, गरिमा चलती ट्रेन के अंदर दिख रही है, और बता रही है कि रात 11 बजे ट्रेन का छोटा सा रुकना उसे इमोशनल कर गया क्योंकि उसके पिता सिर्फ़ उसे कुछ खाने का सामान देने आए थे। वीडियो पर एक टेक्स्ट है, “कोई नहीं, सिर्फ़ तुम्हारे माता-पिता ही तुम्हारे लिए कुछ कर सकते हैं,” जो उस पल के पीछे की भावना को दिखाता है.

संबंधित खबरें

Advertisement