Home > वीडियो > कैमरे को देख शरमाईं ‘फ्यूचर सुपरस्टार’ Vera Bedi, पापा Rajat Bedi के चीयर करने के बाद कॉन्फिडेंटली दिए पोज…

कैमरे को देख शरमाईं ‘फ्यूचर सुपरस्टार’ Vera Bedi, पापा Rajat Bedi के चीयर करने के बाद कॉन्फिडेंटली दिए पोज…

Vera Bedi Video: रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी पहली बार पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं, कैमरों को देखकर नन्हीं वेरा शरमा गईं और अपना चेहरा छिपाने लगीं, इस दौरान पापा रजत बेदी बैकग्राउंड में उन्हें चीयर करते और उनका हौसला बढ़ाते आए नजर, साथ ही अब वेरा की क्यूटनेस का यह वीडियो वायरल हो गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 2, 2025 10:00:00 AM IST

Vera Bedi Video: स्टार किड्स की दुनिया में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है, एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी को पहली बार पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया, अब तक मीडिया की नजरों से दूर रहीं वेरा, अचानक इतने सारे कैमरे देखकर शरमा गईं, इस प्यारे मोमेंट के दौरान, उनके पिता रजत बेदी बैकग्राउंड से ‘वेरा! वेरा!’ कहकर उन्हें चीयर करते रहे, पापा के हौसले और वेरा की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है और यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement