338
Vera Bedi Video: स्टार किड्स की दुनिया में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है, एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी को पहली बार पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया, अब तक मीडिया की नजरों से दूर रहीं वेरा, अचानक इतने सारे कैमरे देखकर शरमा गईं, इस प्यारे मोमेंट के दौरान, उनके पिता रजत बेदी बैकग्राउंड से ‘वेरा! वेरा!’ कहकर उन्हें चीयर करते रहे, पापा के हौसले और वेरा की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है और यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In