Home > वीडियो > Urvashi Rautela के साथ थिरके बालकृष्णा, लोगों ने कहा- “उम्र देखों और फिर स्टेप”

Urvashi Rautela के साथ थिरके बालकृष्णा, लोगों ने कहा- “उम्र देखों और फिर स्टेप”

Urvashi Rautela dance: उर्वशी रौतेला एक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डाकू महाराज की सफलता की पार्टी शहर में चर्चा का विषय बन गई है,

By: Nandani shukla | Published: September 18, 2025 4:41:10 PM IST

Urvashi Rautela dance: उर्वशी रौतेला एक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डाकू महाराज की सफलता की पार्टी शहर में चर्चा का विषय बन गई है, लेकिन पूरी तरह से सही कारणों से नहीं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) अभिनीत इस फिल्म के गाने “दबिडी दबिडी” के एक वायरल हुक स्टेप ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। अब,फिल्म की शानदार सफलता की पार्टी में,दोनों द्वारा उस स्टेप को दोहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. 

संबंधित खबरें

Advertisement