Home > वीडियो > Urfi Javed का Bread से बना ड्रेस देख लोग हुए आगबबूला, Public ने कहा-ये हद नहीं क्रिएटिविटी की हद पार है!

Urfi Javed का Bread से बना ड्रेस देख लोग हुए आगबबूला, Public ने कहा-ये हद नहीं क्रिएटिविटी की हद पार है!

Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उनकी वजह है ब्रेड से बना अनोखा ड्रेस, जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी का नया लेवल बता रहे हैं, तो कई इसे मजाक मानकर नाराजगी जता रहे हैं. कमेंट सेक्शन में जहां सवाल उठ रहे हैं, वहीं कई फैंस उर्फी की हिम्मत और अनोखे फैशन सेंस की तारीफ भी कर रहे हैं. उनका यह ब्रेड आउटफिट तेजी से ट्रेंड कर रहा है और हर जगह चर्चा का विषय बन गया है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 15, 2025 11:12:48 AM IST

Urfi Javed : उटपटांग ड्रेस बनाने या हर आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका नया एक्सपेरिमेंट, इस बार Urfi ने पूरी तरह ब्रेड से बना ड्रेस पहनकर फैंस को चौंका दिया है. जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, कई लोग इसे क्रिएटिविटी कह रहे हैं, तो कई नाराज नजर आ रहे हैं.

कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा कि “ये फैशन है या मजाक?”, वहीं कुछ ने उर्फी (Urfi) की हिम्मत और अनोखी स्टाइल की तारीफ भी की, Urfi का यह ब्रेड आउटफिट अब हर जगह ट्रेंड कर रहा है और चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चूका है. 

संबंधित खबरें

Advertisement