106
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स से सबको हैरान कर दिया है, जब उन्होंने एक ऐसा बैग दिखाया जिस पर ‘लाइव तितलियां’ थीं, उनके इस अनोखे और कलात्मक टैलेंट की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है, क्योंकि यह उनके पिछले ‘बोल्ड’ लुक्स से काफी अलग और क्रिएटिव था, लोगों ने इसे ‘वल्गर’ या ‘चीप’ की जगह ‘प्रतिभाशाली’ और ‘दिलचस्प’ बताया है, जिससे उर्फी ने अपनी इमेज में एक नया मोड़ लाया है.