Home > वीडियो > Urfi Javed का नया फैशन आइडिया देख फैंस बोले – वाह, ये तो अलग ही लेवल है!

Urfi Javed का नया फैशन आइडिया देख फैंस बोले – वाह, ये तो अलग ही लेवल है!

Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ब्लैक ड्रेस में दो नकली हाथों (fake hands) वाला बोल्ड और क्रिएटिव लुक पहनकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, उनका यह यूनिक फैशन मोमेंट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 16, 2025 2:15:58 PM IST

Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फिर कर दिखाया अपना हटके फैशन एक्सपेरिमेंट, इस बार उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी, जिस पर दो नकली हाथ (fake hands) अटैच थे, उनका ये क्रिएटिव और बोल्ड लुक देखते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. साथ ही फैंस के कमेंटस की बौछार होने लगी, किसी ने इसे फैशन का नया लेवल बताया तो किसी ने कहा कि उर्फी (Urfi) हमेशा अपनी यूनिक स्टाइल से सबको चौंका देती हैं, उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये ब्लैक ड्रेस मोमेंट (moment) इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई उनकी क्रिएटिविटी पर चर्चा कर रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement