Home > वीडियो > Ujjwal Rana: कॉलेज परिसर में खुद को लगाई आग, उज्ज्वल राणा का पार्थिव शरीर, ‘जुल्म’ के आगे हार गया एक छात्र…

Ujjwal Rana: कॉलेज परिसर में खुद को लगाई आग, उज्ज्वल राणा का पार्थिव शरीर, ‘जुल्म’ के आगे हार गया एक छात्र…

DAV College Ujjwal Rana: शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले कॉलेज परिसर के भीतर एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां  छात्र उज्ज्वल राणा ने बहुत जुल्म और अन्याय से तंग आकर आत्महत्या कर ली, जीवन और न्याय की लड़ाई लड़ते हुए उज्ज्वल राणा को नहीं बचाया जा सका, इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, एक युवा और उज्ज्वल भविष्य को अन्याय की अग्नि में झुलसते देख, यह स्पष्ट है कि एक छात्र जुल्म के आगे हार गया.

By: Sumaira Khan | Published: November 11, 2025 4:55:57 PM IST

DAV College Ujjwal Rana: शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले कॉलेज परिसर के भीतर एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां  छात्र उज्ज्वल राणा ने बहुत जुल्म और अन्याय से तंग आकर आत्महत्या कर ली, जीवन और न्याय की लड़ाई लड़ते हुए उज्ज्वल राणा को नहीं बचाया जा सका, इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, एक युवा और उज्ज्वल भविष्य को अन्याय की अग्नि में झुलसते देख, यह स्पष्ट है कि एक छात्र जुल्म के आगे हार गया, जिसने अपने जीवन का अंत करने जैसा भयानक कदम उठाया, यह घटना न सिर्फ व्यवस्था पर, बल्कि उन परिस्थितियों पर भी गहरा सवाल खड़ा करती है जिन्होंने उज्ज्वल को इतना बड़ा बलिदान देने पर मजबूर कर दिया.

संबंधित खबरें

Advertisement