Home > वीडियो > 2 साल की बच्ची वाली क्यूटनेस’ पर फिदा हुए फैंस Tejasswi Prakash की अदाओं से ज्यादा उनकी क्यूटनेस के हो रहे हैं लोग दीवाने…

2 साल की बच्ची वाली क्यूटनेस’ पर फिदा हुए फैंस Tejasswi Prakash की अदाओं से ज्यादा उनकी क्यूटनेस के हो रहे हैं लोग दीवाने…

Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश की मनमोहक क्यूटनेस और उनका शानदार अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, 'नागिन 6' की इस स्टार की मासूमियत किसी दो साल के बच्चे जैसी लगती है, जिस पर उनके चाहने वाले पूरी तरह से घायल हैं, फिलहाल तेजस्वी अपने इस नए ग्लैमरस और मासूम लुक के परफेक्ट कॉम्बिनेशन से लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 28, 2025 8:15:00 AM IST

Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश भारतीय टेलीविजन की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘स्वरागिनी’ और ‘नागिन 6’ जैसे शो में मुख्य भूमिकांए  निभाकर अपार लोकप्रियता हासिल की, ‘बिग बॉस 15’ की विजेता बनने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई, उनकी नैसर्गिक सुंदरता, मनमोहक मुस्कान और मासूमियत जो अक्सर ‘बच्चों जैसी क्यूटनेस’ कहलाती है, उनके स्टाइल और एक्टिंग से मिलकर उन्हें अपने फैंस के बीच बेहद प्रिय बनाती है, वह अपनी फैशन सेंस और करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement