Home > वीडियो > जब कैमरे ने पकड़ी सच्चाई: बच्चों को कॉन्फिडेंट रखने के लिए टीचर ने अपनाया यह तरीका, ‘रंगमंच’ में खामोशी से संभाली पूरी कमान!

जब कैमरे ने पकड़ी सच्चाई: बच्चों को कॉन्फिडेंट रखने के लिए टीचर ने अपनाया यह तरीका, ‘रंगमंच’ में खामोशी से संभाली पूरी कमान!

Viral Dance 2025: 'रंगमंच 2025' के दौरान, एक शिक्षिका बच्चों के नाटक को सफल बनाने के लिए मंच पर एक बक्से के पीछे छिपकर, हर कदम पर बच्चों को चुपके से गाइड करती दिखीं, जो उनके समर्पण को दर्शाता है

By: Sumaira Khan | Published: December 15, 2025 10:58:39 AM IST

Viral Dance 2025: ‘रंगमंच 2025’ कार्यक्रम के दौरान, मंच पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने शिक्षकों के निस्वार्थ समर्पण को उजागर किया, जब बच्चे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी एक शिक्षिका को मंच पर रखे एक बड़े बक्से के पीछे छिपा हुआ देखा गया, वह बक्से के पीछे से धीरे-धीरे बच्चों को उनके हर मूव और डायलॉग के लिए संकेत दे रही थीं और पूरी परफॉर्मेंस को खामोशी से उनके साथ निभा रही थीं.

दर्शक दीर्घा में बैठे माता-पिता बच्चों की शानदार प्रस्तुति देख रहे थे, लेकिन उन्हें यह अदृश्य सहयोग दिखाई नहीं दिया, शिक्षिका का यह खामोश तालमेल ही बच्चों के मंच पर आत्मविश्वास बनाए रखने और चमकने का कारण बना, यह घटना दिखाती है कि हर सफलता के पीछे शिक्षकों की कितनी अनदेखी मेहनत और परवाह छिपी होती है.

संबंधित खबरें

Advertisement