362
Tara Sutaria : तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने हाल ही में डॉग एडॉप्शन इवेंट में अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा, उन्होंने क्यूट डॉग्स के साथ मस्ती और प्यार भरा अंदाज दिखाया, जिससे वहां मौजूद हर कोई उनसे इम्प्रेस होता दिखा, लेकिन जैसे ही उनकी यह प्यारी झलक फैंस तक पहुंची, सोशल मीडिया पर फनी और मजेदार रिएक्शन्स की बारिश हो गई.
फैंस ने तुरंत कहा की बाकि सब तो ठीक है मगर थोड़ा हाइजीन पर भी ध्यान देना चाहिए था दीदी, वो कुत्ता है और ऐसे मुँह से लगाना सही नहीं होता, उनकी इस प्रतिक्रिया ने वीडियो और पोस्ट को और ज्यादा वायरल बना दिया.