Home > वीडियो > Tara Sutaria ने डॉग एडॉप्शन इवेंट में किया कुछ ऐसा, फैंस बोले – थोड़ा हाइजीन पर भी ध्यान देना था दीदी!

Tara Sutaria ने डॉग एडॉप्शन इवेंट में किया कुछ ऐसा, फैंस बोले – थोड़ा हाइजीन पर भी ध्यान देना था दीदी!

Tara Sutaria : तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने डॉग एडॉप्शन इवेंट में क्यूट डॉग्स के साथ प्यार और मस्ती भरा अंदाज दिखाया, जिससे सब इम्प्रेस हुए, लेकिन फैंस ने फनी रिएक्शन देते हुए कहा – थोड़ा हाइजीन का ध्यान भी रखना चाहिए था, उनकी इस मजेदार हरकत ने वीडियो को तेजी से वायरल कर दिया.

By: Sumaira Khan | Published: September 17, 2025 8:11:09 AM IST

Tara Sutaria : तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने हाल ही में डॉग एडॉप्शन इवेंट में अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा, उन्होंने क्यूट डॉग्स के साथ मस्ती और प्यार भरा अंदाज दिखाया, जिससे वहां मौजूद हर कोई उनसे इम्प्रेस होता दिखा, लेकिन जैसे ही उनकी यह प्यारी झलक फैंस तक पहुंची, सोशल मीडिया पर फनी और मजेदार रिएक्शन्स की बारिश हो गई. 

फैंस ने तुरंत कहा की बाकि सब तो ठीक है मगर थोड़ा हाइजीन पर भी ध्यान देना चाहिए था दीदी, वो कुत्ता है और ऐसे मुँह से लगाना सही नहीं होता, उनकी इस प्रतिक्रिया ने वीडियो और पोस्ट को और ज्यादा वायरल बना दिया. 

संबंधित खबरें

Advertisement