Home > वीडियो > क्यों बिगड़े तान्या और नीलम के रिश्ते? Tanya Mittal ने खुद बताई अनफॉलो करने की वजह!

क्यों बिगड़े तान्या और नीलम के रिश्ते? Tanya Mittal ने खुद बताई अनफॉलो करने की वजह!

Tanya Mittal: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने अभिनेत्री नीलम को अनफॉलो करने का कारण बताया है, उन्होंने स्पष्ट किया कि नीलम ने उनके बारे में "बुरा भला बोला" था, जिसके बाद उन्होंने नीलम से दूरी बना ली, तान्या ने कहा कि वह ऐसे लोगों से बिलकुल भी मिलना नहीं चाहती हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 10, 2025 12:29:28 PM IST

Tanya Mittal: सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल और नीलम के बीच अनफॉलो को लेकर विवाद चल रहा था, तान्या ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि नीलम ने उन्हें बुरा-भला कहा था, तान्या ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ऐसे लोगों के साथ कोई संबंध नहीं रखना जो उनके बारे में गलत बोलते हैं, इसलिए उन्होंने नीलम को अनफॉलो कर दिया और उनसे पूरी तरह से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है, नीलम के अपमानजनक शब्दों के कारण तान्या मित्तल ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है, तान्या ने अपने बयान में कहा है कि वह ऐसे नकारात्मक और बुरा-भला बोलने वाले लोगों से दूर रहना पसंद करती हैं, यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है

संबंधित खबरें

Advertisement