Home > वीडियो > Tanya Mittal की इस वीडियो ने उड़ाए सबके होश, ‘किचन लिफ्ट’ से लेकर हर एक बात हो रही है सच!

Tanya Mittal की इस वीडियो ने उड़ाए सबके होश, ‘किचन लिफ्ट’ से लेकर हर एक बात हो रही है सच!

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल द्वारा की गई हर भविष्यवाणी अब हकीकत बनती जा रही है, विशेष रूप से 'किचन लिफ्ट' को लेकर उन्होंने जो गुप्त बातें और चेतावनियां दी थीं, वे बिल्कुल सही निकलीं, जिससे घरवाले और दर्शक दोनों दंग हैं, तान्या की इस सटीकता ने उन्हें शो की सबसे रहस्यमयी और प्रभावशाली कंटेस्टेंट बना दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: December 21, 2025 1:27:49 PM IST

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल का दबदबा उनकी भविष्यवाणियों के कारण बढ़ता जा रहा है, जब उन्होंने ‘किचन लिफ्ट’ और घर के अंदर होने वाली गुप्त गतिविधियों के बारे में बताया था, तो कई लोगों को यकीन नहीं हुआ था, लेकिन हालिया एपिसोड्स में उनकी कही बातें 100% सच साबित हुई हैं, सोशल मीडिया पर अब उन्हें ‘बिग बॉस की अंतर्यामी’ कहा जा रहा है, फैंस हैरान हैं कि तान्या को घर के उन कोनों और रहस्यों की जानकारी कैसे थी जो अभी तक किसी के सामने नहीं आए थे, उनकी इस ‘सच्चाई’ ने शो के समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement