294
Tanya Mittal : तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का बिग बॉस (Bigg Boss) सफर अब सवालों के घेरे में आ गया है, सोशल मीडिया पर उनका सच सामने आने के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, दरसल @shwetabhshuklashorts ने उनकी एक वीडियो डाली जिसमे देखा गया की शो के अंदर बोली गई उनकी कई बातें झूठ साबित हो रही हैं और दर्शक कह रहे हैं कि उनकी पूरी इमेज सिर्फ एक फेक ड्रामा थी, इस वीडियो में देखें कैसे हुआ तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का पर्दाफाश और क्या कह रहे हैं लोग.