Sunita Ahuja Bold Statement: बॉलीवुड की सबसे बेबाक स्टार-वाइफ सुनीता आहूजा ने एक बार फिर अपने बयान से इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है, और इस बार उनके निशाने पर कोई बाहर का शख्स नहीं बल्कि खुद के पति गोविंदा ही हैं, उन्होंने हाल ही में एक हुए पॉडकास्ट के जरिए कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसे लोग आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं साथ ही इंडस्ट्री के ऐसे काले सच पर बात की है जिस पर लोग अक्सर बात नहीं करना चाहते हैं, उन्होंने ऐसी कई लड़कियों के बारे में बताया जो मुंबई आ कर एक्ट्रेस बनने की चाह में ‘Sugar Daddy’ की तलाश करती हैं.
हैरानी की बात तब हुई जब सुनीता ने सीधा अपने पति गोविंदा को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम 63 साल के हो, दो बड़े बच्चे हैं, एक खूबसूरत वाइफ है तो यह हरकतें क्यों कर रहे हो, साथ ही यह भी कहा कि ‘चलो जवानी में की तो समझ आता है’ मगर अब क्यों यह चीजें हो रही हैं, सुनीता के इस बयान ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, साथ ही लाखों सवाल भी खड़े कर दिए हैं, अब जानना यह है कि क्या सच में गोविंदा की जिंदगी में चल रही है कोई ऐसी दिक्कत? या है सिर्फ एक पत्नी का अपने पति को चेतावनी देने का तरीका?