187
Sunil Grover In Dehradun: कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर अपने मजेदार और हटके अंदाज से चर्चा में हैं, हाल ही में सुनील ने देहरादून की खूबसूरत वादियों में अपनी पॉपुलर किरदार गुत्थी के लुक में धमाल मचा दिया, उनके इस नए अवतार ने फैंस को हंसी के साथ-साथ हैरान भी कर दिया — क्योंकि इस बार हॉटनेस और कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिला, सुनील की कातिलाना एक्सप्रेशंस, मजेदार पोज और कॉमिक टाइमिंग ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.