Home > वीडियो > श्रीलंका में ‘बाढ़’ का तांडव, लाखों जिंदगी तबाह, देश में आपातकाल जैसे हालात

श्रीलंका में ‘बाढ़’ का तांडव, लाखों जिंदगी तबाह, देश में आपातकाल जैसे हालात

Disaster In Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) इस समय भीषण बाढ़ के तांडव से जूझ रहा है, जहां लगातार भारी बारिश ने लाखों लोगों की जिंदगी तीतर-बित्तर कर दी है, डूबे हुए शहर, टूटे पुल, बहते घर और जलमग्न सड़कों ने हालात को आपातकाल जैसा बना दिया है, राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन पानी का तेज बहाव और खतरनाक स्थिति चुनौतियों को और बढ़ा रही है.

By: Nandani shukla | Published: November 30, 2025 3:42:48 PM IST

Disaster In Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) इस समय भीषण बाढ़ के तांडव से जूझ रहा है, जहां लगातार भारी बारिश ने लाखों लोगों की जिंदगी तीतर-बित्तर कर दी है, डूबे हुए शहर, टूटे पुल, बहते घर और जलमग्न सड़कों ने हालात को आपातकाल जैसा बना दिया है, राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन पानी का तेज बहाव और खतरनाक स्थिति चुनौतियों को और बढ़ा रही है, हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं और कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और जरूरत की सुविधाए पूरी तरह ठप पड़ गई हैं।, तेजी से बिगड़ती स्थिति ने पूरे देश को चिंता और भय के माहौल में डाल दिया है, जहां हर गुजरते घंटे के साथ संकट और गहराता जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement