Home > वीडियो > Shreya Roy ने किया ट्रेन में ट्रेंडिंग सॉन्ग Azul पर डांस, लोगों ने कहा ऐसी हरकतों पर एक्शन लेना अब जरुरी है!

Shreya Roy ने किया ट्रेन में ट्रेंडिंग सॉन्ग Azul पर डांस, लोगों ने कहा ऐसी हरकतों पर एक्शन लेना अब जरुरी है!

सोशल मीडिया और लोकल ट्रैन की चर्चित डांसर श्रेया रॉय (Shreya Roy) इस बार फिर चर्चा में आ गई हैं, वह अक्सर ट्रेन में डांस करती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उनका नया वीडियो अजुल (Azul) सॉन्ग पर डांस करते हुए वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही लोग गुस्से से फट पड़े, और तरह- तरह की बातें कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 14, 2025 4:29:40 PM IST

Shreya Roy : सोशल मीडिया और लोकल ट्रैन की चर्चित डांसर श्रेया रॉय (Shreya Roy) इस बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वह अक्सर ट्रेन में डांस करती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उनका नया वीडियो ट्रेंडिंग अजुल (Azul) सॉन्ग पर डांस करते हुए वायरल हो गया है, वीडियो सामने आते ही लोग गुस्से से फट पड़े, और कह रहे हैं की ऐसे लोगों पर एक्शन लेना चाहिए क्युकी इन जैसों से बच्चे और युथ खराब हो रही हैं साथ ही यूज़र्स ने कहा कि यह हद से ज्यादा बोल्ड है और ट्रेन में डांस करना ठीक नहीं, वहीं कई फैंस उनके स्टाइल और एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. 

Shreya Roy का यह नया ट्रेंडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कमेंट सेक्शन में जमकर चर्चा हो रही है, लोग बार-बार वीडियो शेयर कर रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement