Home > वीडियो > Angoori Bhabhi is Back: क्या दोबारा “सही पकड़े हैं” कहेंगी शिल्पा शिंदे? फिल्म और शो पर दी अपनी राय!

Angoori Bhabhi is Back: क्या दोबारा “सही पकड़े हैं” कहेंगी शिल्पा शिंदे? फिल्म और शो पर दी अपनी राय!

अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने 'भाबी जी घर पर हैं 2.0' और फिल्म में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एक खास अनुभव बताया है, उन्होंने 10 साल के सफर को याद करते हुए कहा कि इस शो में दोबारा लौटना उनके लिए बहुत मायने रखता है, इस खबर ने फैंस के बीच पुरानी अंगूरी भाभी की वापसी की उम्मीद जगा दी है.

By: Sumaira Khan | Published: December 23, 2025 12:57:05 PM IST

अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं 2.0’ और इसके फिल्म वर्जन में अपनी वापसी को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने 10 साल के लंबे सफर को याद करते हुए शो में दोबारा लौटने को अपने लिए एक बेहद खास और यादगार अनुभव बताया है, इस खबर के बाद फैंस के बीच पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ को फिर से देखने का उत्साह काफी बढ़ गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement