Home > वीडियो > नशे में चूर थी मैं? Sherlyn Chopra का Dubai Nightclub में चीप डांस देख फैंस हुए गरम!

नशे में चूर थी मैं? Sherlyn Chopra का Dubai Nightclub में चीप डांस देख फैंस हुए गरम!

Sherlyn Chopra : दुबई (Dubai) के एक बार में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का बोल्ड डांस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई, स्टेज पर उनके एनर्जेटिक और ड्रामेटिक मूव्स ने दर्शकों को चौंका दिया और कमेंट सेक्शन मजेदार रिएक्शनों से भर गया.

By: Sumaira Khan | Published: September 18, 2025 7:23:50 AM IST

Sherlyn Chopra : दुबई (Dubai) के एक बार में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का डांस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, स्टेज पर उनका बोल्ड और ड्रामेटिक अंदाज देखते ही लोगों ने मजेदार  कमेंटस की लाइन लगा दी, किसी ने इसे फुल ऑन ड्रामा शो बताया तो किसी ने कहा कि वीडियो में एनर्जी और एंटरटेनमेंट का ओवरलोड है, शेरलीन (Sherlyn) का यह परफॉर्मेंस तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख कर अपनी ही तरह की मस्ती भरी रिएक्शन दे रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement