Home > वीडियो > Stage पर उतरीं ‘दो’ Shehnaaz! छोटी बच्ची के साथ अपने फेमस गाने ‘Khaand Laggdi’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ Viral!

Stage पर उतरीं ‘दो’ Shehnaaz! छोटी बच्ची के साथ अपने फेमस गाने ‘Khaand Laggdi’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ Viral!

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने अपने एक लाइव स्टेज परफॉरमेंस में एक छोटी बच्ची के साथ अपने फेमस गाने पर डांस करके सबका दिल जीत लिया, इस मनमोहक मोमेंट को देखकर फैंस और दर्शक खुशी से झूम उठे और 'क्यूटनेस ओवरलोड' होने की बात करने लगे.

By: Sumaira Khan | Published: October 27, 2025 5:34:21 PM IST

Shehnaaz Gill: बिग बॉस (Bigg Boss) की फेवरेट शहनाज गिल अपनी क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में एक लाइव स्टेज परफॉरमेंस के दौरान शहनाज ने ऐसा कुछ किया, जिसने सबका दिल जीत लिया, अपने फेमस सॉन्ग पर डांस करते हुए, उन्होंने स्टेज पर मौजूद एक छोटी बच्ची जिसे अब फैंस ‘छोटी शहनाज’ बुला रहे हैं, उसको अपने साथ कदम से कदम मिलाकर किया डांस, दोनों का यह मासूम और प्यारा डांस देखकर दर्शक खुशी से पागल हो गए, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement