197
Shakira Italia: सिंगर शाकीरा (Shakira) अपनी हाई-ऑक्टेन एनर्जी और अनोखे डांस मूव्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं, इस बार इटली में उनके एक परफॉरमेंस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें वह रिदम के साथ अपने शरीर पर थपथपाकर और मारकर स्टेप्स कर रही हैं.
इस अजीबोगरीब डांस स्टाइल को देखकर यूजर सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं, कुछ यूजर्स ने कहा कि यह डांस कम, और बॉडी पर हाथ फेरकर दर्द भगाने की तकनीक ज्यादा लग रहा है, यह मजेदार वीडियो उनकी परफॉरमेंस को एक नया कॉमेडिक एंगल दे रहा है.