Home > वीडियो > 60 साल के हुए Shahrukh Khan: ‘जवान’ के बाद भी कायम है ‘बादशाहत’, देखिए मन्नत से अलीबाग तक का जश्न!

60 साल के हुए Shahrukh Khan: ‘जवान’ के बाद भी कायम है ‘बादशाहत’, देखिए मन्नत से अलीबाग तक का जश्न!

Shahrukh Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान, 2 नवंबर को 60 साल के हो गए हैं, दुनिया भर के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर जश्न मना रहे हैं, किंग खान परिवार के साथ अलीबाग में जन्मदिन मना रहे हैं, पर फैंस को उनकी एक झलक का इंतजार है, अफवाह है कि आज सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म 'किंग' का बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 2, 2025 7:38:27 AM IST

Shahrukh Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, 2 नवंबर को 60 साल के हो गए हैं, इस खास अवसर को मनाने के लिए, देश और दुनिया भर से फैंस मुंबई में उनके घर मन्नत के बाहर रात से ही जमा हैं, हालांकि शाहरुख अपना जन्मदिन अलीबाग में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मना रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि वह हमेशा की तरह अपनी एक झलक देंगे. 

इस बीच, अफवाहें तेज हैं कि सुपरस्टार आज अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ का बड़ा ऐलान या फर्स्ट लुक जारी कर सकते हैं, यह जन्मदिन उनके लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, क्योंकि ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से उन्होंने अपनी ‘बादशाहत’ को 60 की उम्र में भी बरकरार रखा है.

संबंधित खबरें

Advertisement