Viral Video: शादी में कई तरह की रस्में देखने को मिलती हैं. इन्हीं में से एक मजेदार रस्म है जूता-छुपाई, जिसमें लड़की वाले दूल्हे के जूते चुराने की पूरा कोशिश करते हैं और लड़के वाले उन्हें बचाने में जुटे रहते हैं. इसी रस्म को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में जूते को बचाने और चुराने के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलता है. दोनों पक्ष जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मजे की बात तो यह कि एक शख्स ने जूता मुंह से पकड़ लिया ताकि कोई और छीन न सके. यह मजेादार वीडियो इंस्टाग्राम पर @rohan.edition_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
212