334
Shadab Jakati On Bail: ‘रील्स के किंग’ शादाब जकाती (Shadab Jakati) अब जेल की हवा खाकर बाहर आए हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही, सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाले शादाब की चमकदार वीडियो करियर अचानक एक ब्रेक पर चला गया, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था, उनकी वापसी को लेकर उत्सुकता और चर्चा दोनों ही सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से बढ़ रही है, फैंस अब उनकी अगली वीडियो और कंटेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि मीडिया भी उनके इस अनुभव और लौटने की कहानी को बड़े पैमाने पर कवर कर रहा है.