Home > वीडियो > Bol Kaffara गाने पर डांस करते फूट-फूटकर रोती नजर आईं Sonam Bajwa, लोग बोले-क्या नूर है चेहरे पर!

Bol Kaffara गाने पर डांस करते फूट-फूटकर रोती नजर आईं Sonam Bajwa, लोग बोले-क्या नूर है चेहरे पर!

Sonam Bajwa: अभिनेत्री सोनम बाजवा एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. हाल ही में सोनम का एक गाना काफी ट्रेड़ कर रहा है, जिसका क्रेज दर्शकों में काफी देखने को मिल रहा है. बात दें कि बोल कफ्फारा क्या होगा गाना अब रिलीज हो गया है.

By: Nandani shukla | Published: September 16, 2025 11:45:40 AM IST

Sonam Bajwa: अभिनेत्री सोनम बाजवा एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. हाल ही में सोनम का एक गाना काफी ट्रेड़ कर रहा है, जिसका क्रेज दर्शकों में काफी देखने को मिल रहा है. बात दें कि बोल कफ्फारा क्या होगा गाना अब रिलीज हो गया है. 21 दिसंबर को एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)  सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  बता दें की इस गाने के वीडियो में हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane)  भी नजर आने वाले है.

सोशल मीडिया पर सोनम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो बोल कफ्फारा क्या होगा गाने पर डांस करते नजर आ रही है. साथ ही साथ वो डांस करते रोती भी नजर आ रही है. यह वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो गए. 

संबंधित खबरें

Advertisement