Home > वीडियो > Viral Funny Video: स्कूल नहीं जाने का था मन , तभी भाई ने खटिया संग करवा दी एंट्री

Viral Funny Video: स्कूल नहीं जाने का था मन , तभी भाई ने खटिया संग करवा दी एंट्री

Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा का स्कूल जाने का मन नहीं होता, तो उसको स्कूल भेजने के लिए घरवालों ने गजब का जुगाड़ निकाल लिया.

By: Nandani shukla | Published: October 31, 2025 7:03:03 PM IST

Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा का स्कूल जाने का मन नहीं होता, तो उसको स्कूल भेजने के लिए घरवालों ने गजब का जुगाड़ निकाल लिया. वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आता है कि दो लोग एक खाट को पकड़े हुए स्कूल पहुंचे हैं और उसी खाट के एक छोर पर बच्चा लटका हुआ है. उसने स्कूल न जानें की जिद में खाट पकड़ ली होगी तो घरावाले उसे खाट के साथ ही स्कूल लेकर आ गए. 

संबंधित खबरें

Advertisement