Home > वीडियो > Sanitary Pad Video: सील पैक सेनेटरी पैड्स में फफूंद, महिलाओं में मचा हड़कंप; सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Sanitary Pad Video: सील पैक सेनेटरी पैड्स में फफूंद, महिलाओं में मचा हड़कंप; सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Sanitary Pad Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिलाओं को हैरान और गुस्से से भर दिया है, जिसमें ब्रांड न्यू सेनेटरी पैड्स के अंदर फफूंदी दिखाई गई है.

By: Nandani shukla | Published: October 24, 2025 2:48:19 PM IST

Sanitary Pad Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिलाओं को हैरान और गुस्से से भर दिया है, जिसमें ब्रांड न्यू सेनेटरी पैड्स के अंदर फफूंदी दिखाई गई है. वीडियो में एक महिला कैमरे के सामने पैड का बॉक्स खोलती है, यह सोचकर कि अंदर सब कुछ साफ-सुथरा होगा, लेकिन जैसे ही वह पैड को रोशनी में दिखाती है. उसमें हरे और काले रंग की फफूंदी नजर आती है. ये पैड पूरी तरह से सील पैक थे-न खुले हुए, न इस्तेमाल किए गए, सीधे बॉक्स से निकले गए. जिससे प्रोडक्ट की सेफ्टी पर गंभीर सवाल उठ गए हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement