Home > वीडियो > Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Trifold फोन! इसके सेक्सी फीचर्स देखकर लोगों को खरीदने की हुई तलब

Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Trifold फोन! इसके सेक्सी फीचर्स देखकर लोगों को खरीदने की हुई तलब

Samsung Galaxy Z TriFold launch: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड के लॉन्च की घोषणा की, जिससे मोबाइल AI युग के लिए नए फॉर्म फैक्टर में सैमसंग की लीडरशिप और बढ़ गई है.

By: Nandani shukla | Published: December 4, 2025 6:07:11 PM IST

Samsung Galaxy Z TriFold launch: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड के लॉन्च की घोषणा की, जिससे मोबाइल AI युग के लिए नए फॉर्म फैक्टर में सैमसंग की लीडरशिप और बढ़ गई है. फोल्डेबल कैटेगरी में एक दशक के इनोवेशन पर बना,गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड अपनी सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के साथ इंजीनियरिंग की महारत दिखाता है, जिसे मल्टी-फोल्डिंग डिज़ाइन की खास मांगों के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. इसका स्लिम प्रोफाइल एक प्रीमियम फोन की पोर्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है जो अल्ट्रा परफॉर्मेंस देता है और जब इसे दो बार अनफोल्ड किया जाता है, तो यह एक इमर्सिव 10-इंच डिस्प्ले1 दिखाता है जो प्रोडक्टिविटी और सिनेमैटिक व्यूइंग को बढ़ाता है — एक बेस्ट-इन-क्लास मोबाइल एक्सपीरियंस देता है जो पहले किसी और फॉर्म फैक्टर में नहीं देखा गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement