Home > वीडियो > क्रिकेट के भगवान का रोमांटिक मूड! Anjali Tendulkar संग इवेंट में Sachin ने चुराई लाइमलाइट, फैंस बोले: नजर न लगे…

क्रिकेट के भगवान का रोमांटिक मूड! Anjali Tendulkar संग इवेंट में Sachin ने चुराई लाइमलाइट, फैंस बोले: नजर न लगे…

Sachin Tendulkar With Wife:  इवेंट में जब ‘क्रिकेट गॉड’ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर(Anjali Tendulkar) के साथ पहुंचे, तो पूरे माहौल में रोमांस और रॉयल्टी दोनों का जादू छा गया.

By: Nandani shukla | Last Updated: November 20, 2025 5:52:35 PM IST

Sachin Tendulkar With Wife:  इवेंट में जब ‘क्रिकेट गॉड’ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर(Anjali Tendulkar) के साथ पहुंचे, तो पूरे माहौल में रोमांस और रॉयल्टी दोनों का जादू छा गया, सचिन का हल्का-सा रोमांटिक अंदाज और अंजली का ग्रेसफुल लुक लोगों को पागल कर गया, रेड कार्पेट पर कपल की केमिस्ट्री इतनी प्यारी लगी कि फैंस कमेंट्स में लिखने लगे—“नजर न लगे इस जोड़ी को! इवेंट में हर कैमरा उसी दिशा में घूम गया जहां  ये पावर कपल मुस्कुराता हुआ आगे बढ़ रहा था.

संबंधित खबरें

Advertisement