234
Ruchika Jhangid New Song: हरियाणा की स्टार रुचिका जांगिड़ Ruchika Jangid) ने अपने धमाकेदार डांस से सबका ध्यान खींच लिया है, उनका नया गाना और परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हरियाणा के हर कोने में चर्चा का विषय बन गया है, फैंस उनकी एनर्जी, स्टाइल और डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं, यह परफॉर्मेंस साबित करता है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती और रुचिका ने अपनी मस्ती और तालमेल से पूरे राज्य को झूमने पर मजबूर कर दिया है.