Home > वीडियो > Reem Shaikh की गुप्त शादी का सच आया सामने? असली वजह सुन कर लग जाएगा Shock!

Reem Shaikh की गुप्त शादी का सच आया सामने? असली वजह सुन कर लग जाएगा Shock!

Reem Shaikh : टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) ने वायरल शादी अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने बताया कि कृष गुप्ता (Krish Gupta) उनके प्रोजेक्ट पार्टनर और अच्छे दोस्त हैं, और वायरल पोस्ट्स की वजह कुछ और निकली.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 5, 2025 9:58:53 AM IST

Reem Shaikh : टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) की शादी को लेकर वायरल हुई अफवाहों पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी, कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर उनके साथ कृष गुप्ता (Krish Gupta) की शादी की तस्वीरें शेयर हुई थीं, लेकिन रीम ने कहा कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि ये खबर कहां से आई, उन्होंने मजाकिया अंदाज में इंटरव्यू में बताया कि ये अफवाहें केवल वायरल पोस्ट्स हैं और उन्हें हंसते हुए ही निपटना पड़ा. 

साथ ही रीम शेख (Reem Shaikh) ने कहा की कृष गुप्ता (Krish Gupta) मेरे साथ प्रोजेक्ट के हिस्से दार हैं और मेरे अच्छे दोस्त है. 

संबंधित खबरें

Advertisement