Home > वीडियो > Karwa Chauth 2025 : करवा चौथ पर Raveena Tandon का कहर! येलो साड़ी में दिखीं इतनी खूबसूरत, लुक देख कर फैंस हुए लट्टू!

Karwa Chauth 2025 : करवा चौथ पर Raveena Tandon का कहर! येलो साड़ी में दिखीं इतनी खूबसूरत, लुक देख कर फैंस हुए लट्टू!

Raveena Tandon : रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने करवा चौथ के दिन येलो साड़ी पहन इंटरनेट पर लगा दी आग, उनका ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर रातों- रात वायरल हो गया और फैंस उनका यह लुक और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 11, 2025 11:00:51 AM IST

Raveena Tandon : करवा चौथ के मौके पर (Bollywood) बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने पारंपरिक लुक से सबका दिल जीत लिया, उन्होंने येलो साड़ी में ऐसी ग्रेस और एलिगेंस दिखाई कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, रवीना का यह रॉयल और सिंपल लुक इस साल के करवा चौथ का सबसे चर्चित स्टाइल बन गया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement