424
Raveena Tandon : करवा चौथ के मौके पर (Bollywood) बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने पारंपरिक लुक से सबका दिल जीत लिया, उन्होंने येलो साड़ी में ऐसी ग्रेस और एलिगेंस दिखाई कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, रवीना का यह रॉयल और सिंपल लुक इस साल के करवा चौथ का सबसे चर्चित स्टाइल बन गया है.