Home > वीडियो > ‘National Crush’ का ‘देसी लुक’! Rashmika Mandanna ने पंजाबी सूट में दिए ऐसे ‘हॉट एक्सप्रेशन’, लड़के बोले- अब तो सीधा दिल पर वार लगा है….

‘National Crush’ का ‘देसी लुक’! Rashmika Mandanna ने पंजाबी सूट में दिए ऐसे ‘हॉट एक्सप्रेशन’, लड़के बोले- अब तो सीधा दिल पर वार लगा है….

Rashmika Mandanna: हाल ही में एक इवेंट पर ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने बेहद ही खूबसूरत सूट पहनकार लोगों को किया पागल, साथ ही अब यह भी साबित कर दिया की लोगों ने आखिर उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का टैग क्यों दिया है, देखें उनकी यह लेटेस्ट वीडियो.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 15, 2025 6:29:05 AM IST

Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने पंजाबी सूट लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी, इस एथनिक पहनावे में उनकी खूबसूरती और चार्म देखने लायक था, जिसने सभी का ध्यान खींचा, उनके दिलकश और हॉट एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया और उनकी वीडियोज तेजी से वायरल हो गई, जिससे लड़के खुद को उनके आकर्षण से दूर नहीं रख पा रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement