Home > वीडियो > AI भी फेल! रांची के शख्स ने शार्पनर से बना डाली छोटी ऑटो रिक्शा, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल!

AI भी फेल! रांची के शख्स ने शार्पनर से बना डाली छोटी ऑटो रिक्शा, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल!

Viral Video: रांची के एक व्यक्ति ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए रंगीन शार्पनर से एक छोटी ऑटो रिक्शा बनाई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उन्होंने कहा कि यह कारीगरी AI के बूते से बाहर है.

By: Sumaira Khan | Published: December 11, 2025 2:25:18 PM IST

Viral Video: रांची के एक हुनरमंद व्यक्ति ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए रंगीन शार्पनर का उपयोग करके एक छोटी ऑटो रिक्शा बनाई है, इस कारीगरी की बारीकी और रचनात्मकता इतनी शानदार है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस कलाकार का दावा है कि मानव हाथ की यह कला ऐसी है जिसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के एल्गोरिदम भी दोहरा नहीं सकते, जो दर्शाता है कि कला के कुछ आयाम अभी भी मानवीय कल्पना और कौशल तक ही सीमित हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement