Home > वीडियो > Halloween पर Poonam-Rakhi ने पार की हदें! क्लीवेज दिखाकर एक्ट्रेस ने मचाया बवाल, लोग बोले- दोनों ही जोकर से कम नहीं!

Halloween पर Poonam-Rakhi ने पार की हदें! क्लीवेज दिखाकर एक्ट्रेस ने मचाया बवाल, लोग बोले- दोनों ही जोकर से कम नहीं!

Poonam Pandey Rakhi Sawant: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने हैलोवीन के मोके पर पूनम पांडे के साथ एक बेहद बोल्ड और ओवर-द-टॉप 'जोकर' लुक अपनाया, दोनों ने मिलकर अपना क्लीवेज शो (Cleavage Show) किया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

By: Sumaira Khan | Published: November 1, 2025 12:34:14 PM IST

Poonam Pandey Rakhi Sawant: राखी सावंत एक भारतीय डांसर, मॉडल, अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट हैं, जिन्हें अक्सर ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ के नाम से जाना जाता है, अपने बेबाक बयानों, रियलिटी शो में भागीदारी (जैसे बिग बॉस), और बोल्ड सार्वजनिक प्रदर्शनों के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, पूनम पांडे के साथ उनकी ये हैलोवीन परफॉर्मेंस, जिसमें क्लीवेज दिखाने और जोकर जैसा लुक रखने पर उन्हें गाली खाने को मिली, एक बात फिर से पब्लिसिटी स्टंट के रूप में देखी जा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement