513
Premanand Maharaja Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रह है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaja video) जी से ऐसी बात कहती है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. वीडियो में बच्ची बड़ी मासूमियत से कहती है-महाराज जी, आप मेरी किडनी ले लीजिए, दुनिया को आपकी बहुत जरूरत है. यह सुनकर प्रेमनंद महाराज जी भावुक हो जाते हैं और कहते हैं-नहीं बेटा, तुम्हारा आशीर्वाद ही हमारे लिए काफी है, तु्म्हारी ये किडनी नहीं, तुम्हारा स्नेह ही काम करेगा. इस मासूम बातचीत ने करोड़े लोगों का दिल छू लिया है.