Home > वीडियो > Premanand Maharaj Video: ‘भगवान’ प्रसन्न हैं या नहीं? जानें क्या है लक्षण

Premanand Maharaj Video: ‘भगवान’ प्रसन्न हैं या नहीं? जानें क्या है लक्षण

Premanand Maharaj Ji: प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) जी ने अपने प्रवचन में खुलासा किया है कि भगवान प्रसन्न हैं या नहीं, इसे कैसे पहचाना जाए? उन्होंने बताया कि जीवन में जब 'यह एक लक्षण' दिखने लगे, तो इसका अर्थ है कि ईश्वर ने आपकी दुआ सुन ली है, महाराज जी ने दैवीय कृपा प्राप्त करने के गुप्त संकेत भी बताए हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 22, 2025 1:01:16 PM IST

Premanand Maharaj Ji: पूज्य प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) ने अपने हालिया प्रवचन में बताया है कि जब भगवान या ईश्वर किसी भक्त से प्रसन्न होते हैं, तो उन्हें किस तरह के संकेत मिलते हैं, महाराज जी ने बताया कि यदि आपको जीवन में बार-बार ‘यह एक खास लक्षण’ या ‘एक विशिष्ट चीज’ दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपके पाप कट चुके हैं और आप पर दैवीय कृपा बरस रही है, जानिए प्रेमानंद जी ने कौन से वे गुप्त रहस्य बताए हैं जो खुशकिस्मती की निशानी हैं और आपका भाग्य बदलने वाले हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement