971
Premanand Maharaj Ji: पूज्य प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) ने अपने हालिया प्रवचन में बताया है कि जब भगवान या ईश्वर किसी भक्त से प्रसन्न होते हैं, तो उन्हें किस तरह के संकेत मिलते हैं, महाराज जी ने बताया कि यदि आपको जीवन में बार-बार ‘यह एक खास लक्षण’ या ‘एक विशिष्ट चीज’ दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपके पाप कट चुके हैं और आप पर दैवीय कृपा बरस रही है, जानिए प्रेमानंद जी ने कौन से वे गुप्त रहस्य बताए हैं जो खुशकिस्मती की निशानी हैं और आपका भाग्य बदलने वाले हैं.